
दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीते दिनों हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि एक-दो दिनों तक धूप की वजह से लोगों को थोड़ी गर्मी से भी जूझना पड़ा।
अब मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने का अनुमान जताया है। यहां दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे।
इसके अलावा कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से स्कूल भी बंद करने पड़ गए हैं। वहीं उत्तराखंड में भी बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूपी-बिहार में भी मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है।
दिल्ली में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान जताया है। यहां सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इसके अनुसार, रविवार को शहर में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम था। मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान जताया है।
हिमाचल के सात जिलों में अलर्ट
वहीं हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के कुछ इलाकों में 21 से 23 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की आशंका है। राज्य के मुरारी देवी में शनिवार शाम से अब तक सबसे अधिक 58.6 मिमी वर्षा हुई। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने बताया, रविवार शाम तक प्रदेश में कुल 142 सड़क बंद रहीं, जबकि 40 पेयजल योजनाएं और 26 विद्युत वितरण ट्रांसफॉर्मर प्रभावित हुए हैं। मंडी जिले में सबसे अधिक 91 सड़क बंद हैं। मंडी में भूस्खलन की खबरें भी सामने आई हैं।
देहरादून में स्कूल बंद
इसके अलावा उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत एवं उधमसिंह नगर जिलों के कुछ स्थानों पर सोमवार को भारी तथा कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि मौसम विभाग ने इन जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने, भारी वर्षा होने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है। संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस अवधि के दौरान प्रशासन को सतर्क रखने तथा पर्याप्त सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं देहरादून और पौड़ी के कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
यूपी के इन जिलों में होगी बारिश
वहीं यूपी के पश्चिमी जिलों को लेकर मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अमौसी केंद्र के मुताबिक 21 जुलाई को पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और बागपत में बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा मथुरा, आगरा, हाथरथ, अलीगढ़, गाजियाबाद, गोतमबुद्धनगर, रामपुर, अमरोहा, संभल, हापुड़ और बुलंदशहर में बादल छाए रहेंगे। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज और चित्रकूट में भी बादल छाए रहने के साथ-साथ बिजली गिरने के भी आसार हैं।
बिहार में भी बारिश को लेकर अलर्ट
बिहार के कई जिलों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक बिहार के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। बिहार के गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पटना, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा और श्योहर में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। यहां मौसम सामान्य रहेगा।