उच्च शिक्षा विभाग ने रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय सहित सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की गर्मी की छुट्टिया रद्द करके स्टूडेंट्स की उत्तरपुस्तिका मुल्यांकन की ड्यूटी लगा दी है।
प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर इस बात पर ध्यान केंद्रित किया था कि गर्मियों में शिक्षकों की छुट्टी के चलते वार्षिक परीक्षा के उत्तरपुस्तिका मुल्यांकन नहीं हो पाते हैं। इससे परिणाम जारी करने में अगस्त तक का समय लग जाता है और शिक्षण-सत्र काफी पिछड़ जाता है। इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शिक्षकों को विशेष परिस्थिति में प्राचार्य द्वारा वैकल्पिक नाम प्रस्तावित करते हुए उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन ड्यूटी से मुक्त करने का प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजना होगा। इसके बाद ही उन्हे छुट्टी मिल सकेगी।