दिल्ली. ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते तनाव का असर भारत पर भी पड़ने लगा है. स्थिति यह है कि भारत से ईरान में चावल का एक्सपोर्ट लगभग ठप हो गया है. जिससे चावल कारोबारी परेशान हैं. हालांकि, लोगों के लिए राहत की बात यह है कि एक्सपोर्ट ठप होने से बासमती चावल के दाम में 5 रुपये प्रति किलो गिरावट आई है.
जानकारी के मुताबिक, भारत से बासमती सेला 1121 (एक ब्रांड) चावल की सबसे ज्यादा सप्लाई ईरान में होती है. लेकिन, ईरान के इस्राइल के साथ बढ़ते तनाव के चलते लगभग एक हफ्ते से यहां से चावल की सप्लाई प्रभावित हो गई है. चावल कारोबारियों के मुताबिक ईरान में सप्लाई ठप हो गई है. साथ ही चावल कारोबारियों के करोड़ों के पेमेंट अटक गए हैं, जिससे चावल कारोबारी काफी परेशान हैं.
वहीं, पहले वासमती सेला चावल की कीमत 85 रुपये प्रति किलो थी, लेकिन भारत से ईरान में चावल का एक्सपोर्ट ठप होने से चावल के दाम में 5 रुपये की गिरावट आई है, हालांकि इसके दाम और कम होने की उम्मीद है.