
बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यातायात थाने में पदस्थ समस्त स्टाफ को शहर में यातायात चौक चौबंद के साथ-साथ आम जनता की सहायता करने हेतु सदैव तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक को यातायात पुलिस के द्वारा सड़क पर चलते हुए अपने पर्स मोबाइल गुमा देने वाले दो महिलाओं का मोबाइल व पर्स वापस किया गया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात राम गोपाल करियारे ने बताया कि महाराणा प्रताप चौक पर किसी अज्ञात महिला का पर्स मिला, मौके पर ड्यूटी में उपस्थित यातायात स्टाफ के द्वारा पर्स को कब्जे में लेकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दिया गया। पुलिस कंट्रोल द्वारा यातायात के सभी स्टाफ को इस संबंध में सूचना दी गई।
पर्स गुम हुई महिला का ड्यूटीरत प्रधान आरक्षक जावेद अली से संपर्क हुआ, जिस पर जावेद अली द्वारा महाराणा चौक से संपर्क कर महिला को महाराणा चौक भेजा।
महाराणा चौक में ड्यूटीरत सहायक उप निरीक्षक प्रकाश बाबू कुर्रे, आरक्षक भोला साहू, हेमंत कौशिक द्वारा महिला को पर्स वापस किया गया। पर्स सकुशल वापस पाकर चकरभाठा निवासी महिला अत्यंत प्रसन्न हुई एवं इस नेक कार्य के लिए बिलासपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पर्स में दो मोबाइल कुछ पैसे एटीएम कार्ड व जरूरी कागज़ात होना बताया गया।
इसी प्रकार नेहरू चौक में किसी अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल गिरा पड़ा मिला, चौक पर तैनात प्रधान आरक्षक नाहिद हुसैन आरक्षक ओंकार कश्यप मोबाइल को अपने अभिरक्षा में रखा, कुछ समय बाद उक्त मोबाइल में फोन आया जिस पर चौक में तैनात स्टाफ द्वारा नेहरू चौक में मोबाइल लावारिश हालत में मिलना बताया गया।
बाद में मोबाइल स्वामी स्वयं नेहरू चौक पहुंचकर ड्यूटीरत प्रधान आरक्षक नाहिद हुसैन आरक्षक ओंकार कश्यप द्वारा मोबाइल वापस किया गया।