विदेश

हसीना सरकार के गिरने के बाद 32 पुलिस थानों के प्रमुखों का तबादला

बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए गए। 18 प्रभारी अधिकारियों के तबादले के बाद ढाका के 32 पुलिस थानों के प्रमुखों का तबादला कर दिया गया है। सोमवार की इसकी जानकारी दी गई। बांग्लादेश मीडिया के अनुसार, तबादले का आदेश रविवार आधी रात को दिया गया। इस दौरान ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अंतर्गत आने वाले सभी 50 पुलिस थानों के प्रमुखों का तबादला कर दिया गया है। बता दें कि 18 अधिकारियों का तबादला 13 अगस्त को ही कर दिया गया था।

जिन लोगों का तबादला किया गया उनके पास वो अधिकार नहीं होंगे, जो उनके पास प्रमुख के तौर पर थे। इस अधिकारियों को देशभर के प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा गया है, जहां उन्हें पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करने का काम सौंपा गया। वहीं अन्य अधिकारियों का तबादला पर्यटक पुलिस, सशस्त्र पुलिस बटालियन या औद्योगिक पुलिस में किया गया है। पांच अगस्त को शेख हसीना के इस्तीफे के बाद ही सभी पुलिस में सभी स्तरों पर फेरबदल हुआ।

13 अगस्त को गृह मंत्रालय ने तीन अलग-अलग नोटिस जारी कर में तीन अतिरिक्त आईजी सहित 51 पुलिसकर्मियों को बदल दिया गया। रविवार को शनिवार को ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) के अतिरिक्त उपायुक्त और सहायक आयुक्त रैंक के 13 अधिकारियों का तबादला शहर के बाहर कर दिया गया। इसके बाद डीएमपी उपायुक्त के पदों पर सात अन्य अधिकारियों को नियुक्त किया गया। रविवार को 73 पुलिस अधिकारियों को उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button