बिग बॉस में ‘चेला’ कहने पर अदनान और लवकेश हाथापाई पर उतरे !
बिग बॉस में ‘चेला’ कहने पर अदनान और लवकेश हाथापाई पर उतरे !
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ विवादों का सीजन बनता जा रहा है। पहले अरमान मलिक ने विशाल को थप्पड़ मारा था। वहीं, अब इसके लेटेस्ट एपिसोड में अदनान शेख और लवकेश कटारिया के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जो हाथापाई तक पहुंच गया। दरअसल, इस एपिसोड में लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी को ब्लॉगिंग टास्क दिया गया था। टास्क के दौरान ही ये विवाद हुआ।
अदनान ने लवकेश को कहा ‘चेला’
ब्लॉगिंग टास्क के दौरान जब लवकेश ब्लॉगिंग कर रहे थे, तब अदनान ने उन्हें ‘चेला’ कहा, हालांकि, इसका जवाब देते हुए कटारिया ने कहा, ‘तू भी तो चेला है।’ अदनान ने कहा, ‘मैं अपने खुद के नाम से पहचाना जाता हूं, समझा?’ इसके बाद अदनान गुस्से में आ जाते हैं और लवकेश को धक्का दे देते हैं।
कंटेस्टेंट ने किया बीच बचाव
अदनान के लवकेश को धक्का देने के बाद जब अदनान ने कटारिया को धक्का दिया तो दोनों के बीच स्थिति को शांत करने के लिए अन्य कंटेस्टेंट बीच में आ गए। लड़ाई के बीच में अदनान शेख ने लवकेश कटारिया से कहा ‘कंटेंट लिमिट में कर। खुद की पहचान है बेटा। किसका शूटर नहीं हूं। मैनेजर नहीं हूं।’
विशाल से लवकेश हुए नाखुश
इस लड़ाई के खत्म होने के बाद लवकेश ने अपने करीबी दोस्त विशाल को अपने साथ हॉल में चलने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह कुछ देर के लिए गार्डन एरिया में रहना चाहते हैं। इस बात से कटारिया काफी नाखुश नजर आएं। बाद में लवकेश और विशाल को आपस में बातचीत करते हुए देखा गया। विशाल ने लवकेश से कहा कि उन्हें अपने ब्लॉग में प्रतियोगियों के असली चेहरे दिखाने हैं, लोगों को रोस्ट नहीं करना है। इस पर कटारिया ने कहा, ‘मैं ब्लॉगिंग में यही करता हूं। यही व्लॉग होता है भाई।’