Bollywood

एक्ट्रेस रवीना टंडन मना रही 53वां बर्थडे, 90 के दशक में कई बेहतरीन और हिट फिल्मों में किया काम

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं. 26 अक्टूबर यानी आज वह अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. उन्होंने 90 के दशक में कई बेहतरीन और हिट फिल्मों में काम किया है. रवीना ने अपने करियर में कई तरह के किरदारों को पर्दे पर जिया है और अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. फिल्मी करियर के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चाओं में रही है.

पर्सनल लाइफ
मुंबई में 26 अक्टूबर 1972 को एक्ट्रेस रवीना टंडन का जन्म हुआ था. फिल्म निर्माता रवि टंडन और वीना टंडन घर उनका जन्म हुआ था. टंडन चरित्र अभिनेता मैक मोहन की भतीजी हैं और इस तरह उनकी बेटी मंजरी मकिजनी की चचेरी बहन हैं. रवीना टंडन की शादी बिजनेस मैन अनिल थंडानी से हुई है. उनके तीन बेटियां हैं और एक बेटा हैं. जिनमे बेटियों को उन्होंने गोद लिया हैं. रवीना टंडन का जन्म मुंबई में हुआ था. उनके पिता रवि टंडन हिंदी सिनेमा में फिल्म निर्माता थे. उनकी मां का नाम वीना टंडन है. उनका एक भाई हैं-राजीव टंडन-जोकि फ़िल्म अभिनेता है.

कॉलेज के दिनों में मिला फिल्मों का ऑफर
रवीना टंडन ने अपनी शुरूआती पढ़ाई जमनाबाई नर्सी स्कूल जुहू से संपन की है. स्नातक की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज मुंबई से की हैं. रवीना को उनकी पहली फिल्म का ऑफर उनके कॉलेज के दिनों के दौरान मिला था. जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में अपना करियर बनाना उचित समझा.

पत्थर के फूल फिल्म से डेब्यू
रवीना टंडन केवल 17 साल की थीं जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से की थी, जिसमें उनके साथ सलमान खान मुख्य भूमिका में थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास सफल नहीं रही, लेकिन रवीना की अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा और उन्हें इसके लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद मोहरा, लाडला, दिलवाले और अंदाज अपना अपना जैसी फिल्मों ने उन्हें 90 के दशक की शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल कर दिया. लाडला में दमदार अभिनय के लिए वह पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुईं.

वर्ष 1994 की फिल्म मोहरा ने रवीना के करियर को नई ऊंचाई दी. इस फिल्म का गीत तू चीज बड़ी है मस्त मस्त सुपरहिट साबित हुआ और रवीना को “मस्त-मस्त गर्ल” के नाम से प्रसिद्धि मिली. इसके बाद रक्षक में फिल्माए गए गीत शहर की लड़की ने भी उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया. वर्ष 2001 में आई फिल्म दमन में उनके गंभीर अभिनय को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसी साल रिलीज हुई फिल्म अक्स में उनके ग्रे शेड किरदार ने भी खूब तारीफें बटोरीं.

वर्ष 2003 में रवीना ने सत्ता जैसी चर्चित फिल्म में शानदार प्रदर्शन किया और उसी साल फिल्म स्टंप्ड से प्रोडक्शन में कदम रखा. 2004 में उन्होंने फिल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की. बाद के वर्षों में उन्होंने बाल फिल्म सोसाइटी की अध्यक्षता भी की, हालांकि 2005 में पद से इस्तीफा दे दिया. कुछ समय तक फिल्मों से दूर रहने के बाद 2017 में उनकी फिल्म मातृ रिलीज हुई, जिसमें उनके अभिनय की सराहना हुई. तीन दशक से अधिक लंबे करियर में रवीना 90 से अधिक फिल्मों में नजर आई हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में वेलकम टू द जंगल और जॉली एलएलबी 3 शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button