Bollywood
ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी Dhanush की Idly Kadai, जानिए कहां देख पाएंगे आप

साउथ एक्टर धनुष (Dhanush) की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ (Idly Kadai) इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं, अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. ओटीटी पर रिलीज की खबर मिलते ही उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं.
बता दें कि धनुष (Dhanush) और नित्या मेनन (Nithya Menon) की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ (Idly Kadai) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. इसकी जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक प्रोमो शेयर करते हुए दिया है.

