विदेश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने यूएन में भी पाकिस्तान को फिर से धोया

वाशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपना संबोधन दिया। विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने यूएनजीए में ‘भारत की जनता का नमस्कार’ से अपना संबोधन शुरू किया।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो संदर्भों में, उन्होंने ‘भारत’ शब्द का प्रयोग जोर देकर किया। ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत’ अपने कर्तव्यों को समझते हुए, और ‘भारत में पिछले दशक में प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता के कारण परिवर्तनकारी बदलाव भी आए हैं।’

एस जयशंकर की पोशाक की अगर बात करें, तो उन्होंने काले अस्तर वाला बंदगले का फॉर्मल पहना था, जिसकी जेब पर एक केसरिया रंग का रूमाल साफ दिखाई दे रहा था।

उन्होंने कहा, ‘दुनिया के प्रति अपने दृष्टिकोण में भारत तीन प्रमुख अवधारणाओं द्वारा निर्देशित है, आत्मनिर्भरता, आत्मरक्षा और आत्मविश्वास।

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने जो कुछ भी नहीं कहा, वह भी महत्वपूर्ण था, तीन देशों के नाम।

उन्होंने ‘एक ऐसे पड़ोसी जो वैश्विक आतंकवाद का केंद्र है’ के बारे में बात करते हुए ‘पाकिस्तान’ का नाम लिए बिना ही जमकर निशाना साधा।

यूएनजीए में जवाब देने के अधिकार के साथ भारत ने अपने पड़ोसी देश को कटघरे में खड़ा कर दिया। वहीं, पाकिस्तान ने स्वीकार किया कि जयशंकर के अनुसार, ‘यह वही देश है, जो आतंकवाद का केंद्र है।’

द्वितीय सचिव रेन्ताला श्रीनिवास ने कहा, यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है कि एक पड़ोसी, जिसका नाम नहीं लिया गया था, ने फिर भी जवाब देने और सीमा पार आतंकवाद की अपनी लंबे समय से चली आ रही गतिविधियों को स्वीकार करने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button