छत्तीसगढ़राज्य

88 वर्षीय संतूमल ने कहा- ‘आई विल साइन इन इंग्लिश‘

88 वर्षीय संतूमल ने कहा- ‘आई विल साइन इन इंग्लिश‘

उत्तर बस्तर कांकेर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत आज से 16 अप्रैल तक 85 वर्ष से अधिक आयु वाले और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर जाकर वोट करने की सुविधा दी जा रही है। कांकेर नगर के जनकपुर वार्ड क्रमांक 10 में बस्तर मुख्यमार्ग पर स्थित खटवानी निवास में आज सुबह 11 बजे मतदान अधिकारियों का दल पहुंचा, जहां पर 88 वर्षीय वयोवृद्ध संतूमल खटवानी से डाक मतपत्र के जरिए मतदान कराया जाना था। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक डॉ. एमटी रेजू और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह भी आकस्मिक रूप से वहां पहुंच गए। अपने बेटे के सहारे पहुंचे संतूमल को पहले होम वोटिंग की सुविधा के बारे में बताया गया तथा मतदान अधिकारी फॉर्म में हस्ताक्षर करने के बारे में पूछा। इस पर वयोवृद्ध श्री खटवानी का तपाक से जवाब आया- यस..। एण्ड आई विल साइन इन इंग्लिश… (मैं अंग्रेजी में हस्ताक्षर करूंगा)। इस पर वहां उपस्थित सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी और मतदान दल के अधिकारियों ने उनके इस जज्बे की सराहना की। कलेक्टर श्री सिंह ने वोटिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वे जब से वयस्क (21 वर्ष के) हुए तब से लगातार वोट करके लोकतंत्र के प्रति सर्वोच्च कर्तव्य का निर्वहन करते आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर और मतदान अधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचाई। होम वोटिंग फैसिलिटी के बारे में श्री खटवानी और उनके बेटे ने कहा कि उनके जैसे उम्रदराज लोगों के लिए यह सुविधा किसी वरदान से कम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button