विदेश
ब्राजील में भारी बारिश से अब तक 75 लोगों की मौत
ब्राजील में भारी बारिश से अब तक 75 लोगों की मौत
ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडो डो सुल में भारी बारिश के बाद बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक 103 लोग अब भी लापता है। 88 हजार से ज्यादा लोग अपने घरों से विस्थापित हुए। जबकि करीब 16 हजार लोगों ने स्कूलों, जिम और अन्य अस्थायी आश्रयों में शरण ली। इस बीच, राज्य के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने कहा, जिस तबाही का हम सामना कर रहे हैं, वह अभूतपर्व है। रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने रविवार को दूसरी बार प्रभावित राज्य का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो, वित्त मंत्री फर्नांडो हद्दाद और पर्यावरण मंत्री मरीना सिल्वा भी मौजूद थे।