अपराध
नौकरी से निकाले गए 39 लोगों से 16.40 लाख रुपए की ठगी
नौकरी से निकाले गए 39 लोगों से 16.40 लाख रुपए की ठगी
कोरबा। बालको के चोटिया खदान से निकाले गए कर्मचारियों को नौकरी पर रखवाने का झांसा देकर 39 लोगों से 16 लाख रुपए की ठगी करने वाले रोशन बघेल निवासी ग्राम गुरसिया पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
बांगो थाना में सुरेन्द्र व अन्य कर्मियों ने शिकायत करते हुए बताया कि वे सभी चोटिया कोयला खदान में कार्य कर रहे थे परंतु बालको कंपनी द्वारा छटनी कर 31 अक्टूबर 2020 को नौकरी से हटा दिया गया। पुन: नौकरी पर रखे जाने के संबंध में रोशन बघेल से चर्चा हुई, तब रोशन ने मंत्रालय तथा बालको के उच्च अधिकारियों तक अपनी पहुंच बताया। साथ ही कहा कि फिर से नौकरी में वापसी हो जाएगी एवं छह माह के अंदर काम करवा दूंगा। इसके साथ ही रोशन ने किश्त में रकम की मांग की। कर्मियों ने पहला किश्त 7.80 लाख रुपए मार्च माह में नगद दिया। दूसरी किश्त 7.40 लाख अप्रैल माह में नगद राशि दिया।