Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य

एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाश एनकाउंटर में ढेर

गाजियाबादबरेली में पिछले दिनों एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को गाजियाबाद में हुए एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर कर दिया। ट्रॉनिका सिटी इलाके में बुधवार शाम नोएडा एसटीएफ, सीआई यूनिट दिल्ली और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में दोनों अपराधी मारे गए। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ करीब 15 मिनट चली और दोनों तरफ से 25 से 30 राउंड फायरिंग हुई।

मारे गए बदमाशों की पहचान रोहतक निवासी रविंद्र और सोनीपत निवासी अरुण के रूप में हुई है। दोनों कुख्यात अपराधी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े थे। पुलिस ने बताया कि इन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और ये पेशेवर शूटर थे।

घटना बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है। पुलिस टीम इलाके में वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार दो युवक दूर से आते दिखे। पुलिस को देखकर दोनों ने भागने की कोशिश की और पीछा करने पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की जीप पर भी गोलियों के निशान लगे। मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

 

मौके से पुलिस को ग्लॉक और जिगाना पिस्टल, कारतूस और एक सफेद अपाचे बाइक बरामद हुई है। माना जा रहा है कि इसी बाइक से दोनों बदमाश बरेली पहुंचे थे और दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग करके लौटे थे। पुलिस ने बताया कि बरेली फायरिंग के दौरान दोनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। अरुण उस वक्त सफेद शर्ट पहने हुए था, जबकि रविंद्र नीली टी-शर्ट में नजर आया था।

घटना की जानकारी मिलते ही गाजियाबाद के एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी, एसटीएफ नोएडा के एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा और हरियाणा एसटीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि बदमाशों की पहचान होने के बाद उन्हें घेरकर मुठभेड़ की गई। दोनों घायल अवस्था में अस्पताल ले जाए गए, जहां उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button