
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल ने माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के पार्षद महेन्द्र औसर सहित जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन और स्वच्छ्ता निरीक्षक रितेश झा की उपस्थिति में वार्ड 69 के अंतर्गत महादेवघाट मुक्तिधाम में बारिश के दौरान जलभराव का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और तत्काल जल निकासी करवाकर समस्या दूर करने निर्देश दिए गए. जोन कमिश्नर ने वार्ड पार्षद सहित रायपुरा महादेवघाट में क्लीनलीनेस टारगेट यूनिट सीटीयू एवं लक्ष्मण झूला एवं जीव्हीपी पॉइंट का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया । जोन 8 जोन कमिश्नर ने वार्ड पार्षद सहित माधव राव सप्रे वार्ड में रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत के निर्देशानुसार वार्ड क्षेत्र में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम के सम्बंधित का निरीक्षण किया.
नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल ने वार्ड 69 के पार्षद महेन्द्र औसर सहित सावन के पवित्र मास के दौरान महादेवघाट के हटकेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन, पूजन हेतु एकत्रित होने वाली कावड़ियों की संभावित भारी भीड़ के लिए आसपास के क्षेत्र को सफाई करवाकर समस्त आवश्यक प्रबंध और व्यवस्थित तौर पर रखना पूर्व निश्चित करने का निर्देश दिया । सावन मास के दौरान रायपुरा महादेवघाट क्षेत्र के भीतर लगायी जाने वाली गुमटियों और ठेलों को हटकेश्वरनाथ मंदिर से दूर रखवाने का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैँ, ताकि भक्तों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो ।