
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पांच युवकों ने फर्जी आबकारी पुलिस बनकर छापा मारने की कोशिश की। शक्ति थाना क्षेत्र के परसदा खुर्द गांव में सोमवार की रात एक ग्रामीण के घर पहुंचे इन युवकों में से एक ने पुलिस जैसी वर्दी पहन रखी थी, जिस पर आबकारी विभाग और पुलिस के मोनो लगे थे जबकि बाकी चार युवक सिविल ड्रेस में थे।
आरोपी खुद को आबकारी विभाग का अधिकारी बताकर ग्रामीण को जेल भेजने की धमकी देने लगे और 30 हजार रुपये की मांग की। संदेह होने पर ग्रामीणों ने अलर्ट होकर आसपास के लोगों को बुलाया और घेराबंदी करते हुए चार युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें सक्ती पुलिस के हवाले कर दिया गया, वहीं एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।


