शीतला तालाब को सौंदर्यीकरण कर निखारने का कार्य
शीतला तालाब को सौंदर्यीकरण कर निखारने का कार्य
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा – निर्देश के अनुरूप रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से तालाब को संरक्षित करने का कार्य प्रगति पर है. इस क्रम में रायपुर नगर निगम जोन क्रमांक 1 के लोक कर्म विभाग के माध्यम से राज्य प्रवर्तित योजना सरोवर हमारी धरोवर के तहत लगभग 68 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से जोन 1 के संत कबीर दास वार्ड नम्बर 3 के तहत गोंदवारा शीतला तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य निरन्तर प्रगति पर है. रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 1 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव एवं कार्यपालन अभियंता श्री गजाराम कँवर द्वारा अभियंतागणों सहित कार्य की प्रगति की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है. गोंदवारा शीतला तालाब में टोवाल एवं घाट का निर्माण तेजी से प्रगति पर है. यह कार्य मानसून की बारिश के पूर्व पूर्ण करवाने तेजी से कार्य करवाया जा रहा है. योजना के तहत शीतला तालाब पार में पाथ वे निर्माण का कार्य, लाइटिंग का कार्य, स्टोन पीचिंग कार्य, चेंजिग रूम निर्माण सहित छोटा विसर्जन कुण्ड बनाया जायेगा, ताकि नागरिक हवन पूजन सामग्रियों को तालाब में ना डालें एवं विसर्जन कुण्ड में डालकर स्वच्छ सरोवर बनाये रखने में अपनी सहभागिता दर्ज करवा सकें. नगर निगम जोन 1 के माध्यम से मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप राज्य शासन के आदेशानुसार जोन के तहत वार्ड क्रमांक 15 के तहत परशुराम नगर में सामुदायिक भवन के द्वितीय तल का विकास एवं निर्माण कार्य निरन्तर प्रगति पर है.