दिल्लीराज्य

मोदी सरकार के शिक्षा सुधार से भारत ‘विश्व गुरु’ बनने की राह पर: सोनोवाल

दिल्ली। केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज असम के डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 78वें स्थापना दिवस और डिब्रू कॉलेज के 62वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और व्यापक छात्र समुदाय के साथ बातचीत की। श्री सोनोवाल ने देश के शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की भूमिका पर प्रकाश डाला, जिसने भारत को ‘विश्व गुरु’ बनने की राह पर अग्रसर किया है। असम मेडिकल कॉलेज के युवा छात्रों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “समाज में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में किसी भी डॉक्टर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। यह बेहद गर्व की बात है कि असम मेडिकल कॉलेज की समृद्ध विरासत आप सभी के सुरक्षित हाथों में है, ताकि इस सोच को आगे बढ़ाया जा सके और लोगों के जीवन को शारीरिक और मानसिक रूप से समृद्ध बनाया जा सके। कोविड के खतरे को कम करने के लिए डॉक्टर समुदाय के साथ-साथ हमारे वैज्ञानिकों की कुशलता बहुत जरूरी साबित हुई। जहां टीकाकरण ने लोगों को स्वस्थ किया, वहीं डॉक्टर समुदाय की निस्वार्थ सेवा ने समुदाय को स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज, जब नैदानिक ​​उत्कृष्टता की बात आती है, तो भारत के डॉक्टरों की प्रतिभा सर्वश्रेष्ठ है। चिकित्सा पर्यटन का तेजी से विकास इसका प्रमाण है। आज जब हम समकालीन चिकित्सा पद्धति में उत्कृष्ट हैं, हमारी सदियों पुरानी पारंपरिक औषधीय प्रणालियों ने तन और मन को स्वस्थ बनाने में कारगर सिद्ध हुए हैं। दुनिया को भारत का सबसे बड़ा सॉफ्ट पावर निर्यात योग है, जो पूरी मानवता के स्वास्थ्य और मन को स्वस्थ बना रहा है। आज, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बहुआयामी नेतृत्व में, हम एक समग्र उपचार प्रदान करने और पूर्ण कल्याण के लिए पारंपरिक चिकित्सा की उत्कृष्टता को आधुनिक चिकित्सा के साथ एकीकृत कर रहे हैं। विश्व स्तर के डॉक्टर और शोधकर्ता बनने में हमारी प्रतिभा को सहयोग देने के लिए असम मेडिकल कॉलेज की विरासत को निखारा जाना चाहिए। बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए असम सरकार की 300 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता के अलावा, डिब्रूगढ़ एलएससी के सांसद के रूप में, मैं इस क्षेत्र में देखभाल और उपचार के अग्रणी केंद्र के रूप में एएमसी की क्षमता को बढ़ाने के लिए निश्चित रूप से इसमें योगदान दूंगा। एएमसी डिब्रूगढ़ का, असम का और पूर्वोत्तर का गौरव है। आप पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे और मानवता का कल्याण करते रहेंगे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button