क्या खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनेंगी शिल्पा शिरोडकर?
नब्बे के दशक में शिल्पा शिराेडकर बॉलीवुड की एक चर्चित अभिनेत्री रही। शादी के बाद उन्होंने करियर से ब्रेक ले लिया, चुनिंदा फिल्में ही कीं। हाल ही में वह टीवी रियालिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में नजर आईं। शिल्पा को पर्दे पर देखकर उनके पुराने फैंस काफी खुश हुए। सीरियल में उनकी बॉन्डिंग विनर रहे करण वीर मेहरा के साथ काफी अच्छी रही। इस शो से आने के बाद उनके करियर प्लान हैं? इस बारे में शिल्पा शिरोडकर ने बताया।
खतरों के खिलाड़ी को लेकर क्या बोलीं
हाल ही में शिल्पा शिरोडकर को मुंबई में देखा गया, जहां कुछ पैपराजी से वह बात करती नजर आईं। इस मौके पर उनसे पूछा गया कि क्या वह अब खतरों के खिलाड़ी जैसे रियालिटी शो में नजर आएंगी। इस पर शिल्पा का जवाब था- ‘क्या आपको लगता है कि मैं वो शो करूंगी। अगर ऑफर आया तो भी नहीं कर पाऊंगी।
किस तरह की फिल्में करेंगी
आगे करियर को लेकर शिल्पा शिरोडकर के क्या प्लान है? वह किस तरह की फिल्में कर रही हैं या करना चाहती हैं? यह सवाल पूछने पर शिल्पा कहती हैं, ‘अब काम पर लगने का समय आ गया।मैं हिंदी, मराठी फिल्मों में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।