पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की फिर लटकाया फंदे पर

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में संविदा पर तैनात रहे सफाई कर्मी केहर सिंह की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। मृतक के भाई की तहरीर पर केहर की पत्नी रेखा व उसके प्रेमी पिंटू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपियों ने केहर सिंह की हत्या गला घोंटकर की थी। वारदात को खुदकुशी का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण गला घोटना आया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को रेखा और उसके प्रेमी को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। 13 अप्रैल को केहर सिंह का शव किराये के कमरे में लटका मिला था। पुलिस के मुताबिक, सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। खिड़की भी बंद थी। शव फंदे से उतारा गया तो सभी मान रहे थे कि किसी वजह से परेशान होकर केहर सिंह ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, अलीगंज के खैलम देहा जागीर गांव से पहुंचे केहर के भाई अशोक ने उसी वक्त साजिश की आशंका जताई थी। तब पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने दूसरे दिन शव का अंतिम संस्कार कर दिया।