छत्तीसगढ़राज्य

रायपुर के 75% इलाकों में 16 अक्टूबर को शाम जल आपूर्ति बंद, 6 घंटे का पावर शटडाउन

रायपुर। दीपावली से पहले 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 33 केवी लाइन में संधारण कार्य किया जाएगा। इस कार्य के कारण सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटे का बिजली शटडाउन लिया जाएगा, जिससे जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित होगी।

जल विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि शटडाउन के कारण शहर के 80 MLD, 150 MLD और नए 80 MLD जल संयंत्र से जुड़ी कुल 42 पानी टंकियां नहीं भर सकेंगी। इसका सीधा असर शहर के 75% क्षेत्रों पर पड़ेगा, जहां 16 अक्टूबर की शाम को जल आपूर्ति नहीं होगी।

हालांकि, सुबह के समय जल वितरण सामान्य रूप से किया जाएगा। शाम 5 बजे से टंकियों को भरने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और 17 अक्टूबर की सुबह से नियमित जल आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी।

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यकतानुसार पानी का संचय कर लें और अनावश्यक जल उपयोग से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button