विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म किंगडम के दिलचस्प टीजर ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया था. अब बारी है फिल्म के ट्रेलर की. मेकर्स ने आज 22 जुलाई को किंगडम के ट्रेलर की रिलीज डेट और वेन्यू का एलान किया है. मेकर्स ने फिल्म से विजय देवरकोंडा का नया पोस्टर जारी किया है और फिल्म के ट्रेलर के बारे में खुलासा किया है.
सितारा एंटरटेनमेंट ने मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर का एलान किया है. मेकर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर)हैंडल पर फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, अनगिनत प्रार्थनाएं,एक आदमी का सफर. उसकी किस्मत खुलती देखें. उसके किंगडम की ओर हर कदम. किंगडम ट्रेलर 26 जुलाई को रिलीज होगी. तिरुपति में भव्य ट्रेलर लॉन्च का कार्यक्रम रखा गया है. गौरतलब है कि ‘किंगडम’ का ट्रेलर 26 जुलाई को तिरुपति में एक भव्य कार्यक्रम में रिलीज होगा. फिल्म 31 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने एक शानदार पोस्टर भी जारी किया, जिसमें विजय देवरकोंडा माथे पर सिंदूर का टीका लगवाते दिखाई दिखाई दे रहे हैं.