
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में डाकमत पत्रों की गिनती में भाजपा के विजय बघेल आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र साहू से है. 4 जून तक प्राप्त कुल 4021 डाक मत पत्रों की 14 टेबल पर गिनती की जा रही है.
दुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भारत के छत्तीसगढ़ राज्य का एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यह निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी नहीं बल्कि अपने स्थान की वजह से अपना महत्व रखता है. भिलाई जैसे मिनी इंडिया को अपने में समेटे इस निर्वाचन क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा (एससी), साजा, बेमेतरा और नवागढ़ (एससी) शामिल है.