जयपुर: विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी अपनी एक दिवसीय यात्रा पर रविवार को बाड़मेर पहुंचे। यहां उतरलाई एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी रविवार को विशेष वायुयान से उत्तरलाई एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। उनके साथ मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग भी साथ आए।
इस मौके पर बाड़मेर आगमन पर जिला कलेक्टर श्री निशांत जैन, पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र सिंह मीणा, विधायक श्री आदूराम मेघवाल समेत जनप्रतिनिधियों, समाज सेवीयो और अधिकारियों ने साफा पहना कर और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी सडक मार्ग से सांचौर के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान उन्होंने चोहटन चौराहा पर डॉ बी आर अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर यहा उनका भव्य स्वागत किया गया।