रायपुर। राजधानी के कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर चाक़ू लहराते हुए वीडियो पोस्ट किया था। रायपुर। राजधानी में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए 4 युवकों ने चाकू लहराते हुए बड़ी वारदात को अंजाम देने की धमकी दी थी। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के चंद घंटों के भीतर ही पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की बाद पुलिस ने उनका जुलुस भी निकाला।
चारों बदमाशों का वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एन्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम ने विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए व्यक्तियों की पहचान शेख, अजहर उर्फ अज्जू, सूफी अहमद उर्फ सुहेल, पंकज आसवानी एवं शेख शाहरूख के रूप में की। पतासाजी कर चारों आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से 4 धारदार चाकू जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।