मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में तैनात एक गाड़ी एक अन्य गाड़ी को बचाने के चक्कर में पलट गई, जिससे उसमें सवार जवान घायल हो गए। मुख्यमंत्री खुद घायलों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर गए हैं। जानकारी के अनुसार सीएम के काफिले की एक गाड़ी एक वाहन को बचाने के चक्कर में एक अन्य चौपहिया वाहन से भिड़ गई, इससे गाड़ी में मौजूद कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। साथ ही दूसरी गाड़ी में सवार चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। जिसे सीएम खुद महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे और घायलों के तुरंत इलाज के निर्देश दिए। एक्सीडेंट के बाद एनआरआई सर्कल के पास ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया है। गाड़ी में सवार कर्मी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। आगे की जानकारी अपडेट की जा रही है।
Leave a Reply