बिलासपुर। प्रार्थी द्वारा 12 अप्रैल को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबलिग पुत्री को मोहल्ले का दीपक ध्रुव माह जुलाई 2023 से परेशान कर रहा है, स्कूल से घर आते वक्त भी गली के पास आकर तुमसे प्यार करता हूॅ बोलते हुये हाथ पकड लिया था तथा घर के मोबाईल नम्बर 9827976635 मे मैसेज कर बात करने बोलता था और अपने हाथ का कलाई काट कर इंस्टाग्राम मे फोटो भेजता था 8 अप्रैल को भी प्रार्थी के पुत्री को देख कर ईशारा कर रहा था जिस पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया प्रकरण के आरोपी दीपक धु्रव निवासी नयापारा गणेश नगर की पतासाजी कर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर पीडिता के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण के आरोपी के विरूध्द धारा सदर का अपराध घटित करने पाये जाने से गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर 13 अप्रैल को न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Leave a Reply