बिलासपुर। सिविल टीम व पेट्रोलिंग के माध्यम से मुखबीर से जानकारी लिया जा रहा था क्रम मे को सूचना मिला कि 02 व्यक्ति नगपुरा चौक मे चोरी का सोना चांदी व मशीन खडी को बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे है जिस पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल सिविल टीम भेजकर नगपुरा चौक मे घेराबंदी किया गया जहाॅ 02 व्यक्ति मिले जिसे नाम पूछने पर अपना-अपना नाम गोपाल धुरी पिता सुंदर धुरी उम्र 28 वर्ष निवासी परसु किराना स्टोर के पास बन्नाकडीह सिरगिट्टी व कन्हैया उर्फ बिल्लू दिवाकर पिता उमेन्द्र लहरे उम्र 30 वर्ष निवासी रोहदी रोहदा अम्बेडकर चौक थाना सारागांव जिला जांजगीर चाम्पा का होना बताये। दोनो संदेहियो से कडाई से पूछताछ करने पर 01 माह पूर्व बन्नाक चौक अमृत राव के सूने मकान मे चोरी करना तथा चोरी के सोने चांदी के जेवरात को साकिब उर्फ केपी दिल्ली वाले के पास बेचकर रकम को बांटकर खर्च करना बताये। प्रकरण के आरोपियों से चोरी हुये चांदी का बिछिया, करधन व सिलाई मशीन कीमती जुमला 41000 रूपये मिलने पर जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसानों को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले के फरार आरोपी साकिब उर्फ केपी दिल्ली वाले का पता तलाश जारी है।
नाम आरोपीगण –
1. गोपाल धुरी पिता सुंदर धुरी उम्र 28 वर्ष निवासी परसु किराना स्टोर के पास बन्नाकडीह थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2. कन्हैया उर्फ बिल्लू दिवाकर पिता उमेन्द्र लहरे उम्र 30 वर्ष निवासी रोहदी, रोहदा अम्बेडकर चौक थाना सारागांव जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.)