एंटरटेनमेंट
उर्वशी रौतेला का दावा उनकी खूबसूरती पूरी तरह से नैचुरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी नैचुरल खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं। उर्वशी का कहना है कि उनकी सुंदरता पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसका श्रेय वह अपने “उत्तराखंड की पहाड़ी लड़की” होने की जड़ों को देती हैं। वह हमेशा से दावा करती रही हैं कि उन्होंने कभी कोई कॉस्मैटिक सर्जरी नहीं करवाई और उनकी फिटनेस व लुक्स का राज डाइट और एक्सरसाइज है।
अब एक्ट्रेस राखी सावंत ने उर्वशी के इस बयान पर रिएक्ट किया है। राखी, जो खुद कई बार खुलेआम अपनी कॉस्मैटिक सर्जरी को स्वीकार कर चुकी हैं, ने उर्वशी के “नैचुरल ब्यूटी” दावे पर चुटकी लेते हुए कहा कि सर्जरी करवाना कोई बुरी बात नहीं है।


