Raipur
नवा रायपुर की सड़कों पर बेलगाम बाइकर्स कर रहे स्टंट
नवा रायपुर की सड़कों पर बेलगाम बाइकर्स कर रहे स्टंट
नवा रायपुर में बाइकर्स का गैंग का आतंक छाया हुआ है। खाली सड़कें देख नवा रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स स्टंट करते नजर आते हैं। इन्हें न तो कोई पुलिस का खौफ है और न ही अपनी और दूसरों की सुरक्षा की फिक्र है।
नवा रायपुर के राखी थाना इलाके में ऐसे ही बाइकर्स स्टंट करते नजर आए है। जिसका वीडियो सामने आया। चलती बाइक पर खड़े होकर स्टंटबाजी करते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में नवा रायपुर की सड़कों पर पहले तेज रफ्तार में रेसिंग करते बाइकर्स नजर आ रहे हैं। चलती बाइक पर बिना हेलमेट पहने खड़े होकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। स्टंट के दौरान एक बाइकर की जान बाल-बाल बची है।