
रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में संत निरंकारी मंडल द्वारा आवेदन दिया गया कि उनके 500 से अधिक सदस्य वार्षिक निरंकारी संत समागम में रायपुर से दिल्ली जाएंगे जिसमें ज्यादातर सीनियर सिटीजंस और महिलाएं यात्रा करेगी उनकी सुविधा हेतु इस गाड़ी संख्या 20847 को दुर्ग-शहीद कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नम्बर 07 से दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को रवाना किया जाए।
जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी ने परिचालन विभाग सहित संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 20487 को प्लेटफार्म नंबर 7 से रवाना किए जाने का निर्णय लिया। ताकि यात्री रायपुर स्टेशन के गुढ़ियारी प्रवेश द्वार से सीधे ही प्लेटफार्म नंबर 7 से दुर्ग-शहीद कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्सप्रेस से रवाना हो जाए।


