दक्षिण अफ्रीका के दो पूर्व टेस्ट क्रिकेटर गिरफ्तार, जानें वजह
दक्षिण अफ्रीका के दो पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पांच टेस्ट में नौ और 61 वनडे में 94 विकेट लेने वाले लोनावाबो सोत्सोबो और तीन टेस्ट खेलने वाले थामिल सोलकिले पर 2015 में हुए घरेलू टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। अगर दोनों पर आरोप सिद्ध हो जाते है तो उन्हें सजा सुनाई जा सकती है। दोनों को काफी पहले ही क्रिकेट खेलने से लंबे समय के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। पुलिस के अनुसार दोनों को बीते माह गिरफ्तार किया गया है।
शुक्रवार को प्रिटोरिया में एक विशेष वाणिज्यिक अपराध अदालत में पेश होने के बाद दोनों पर दक्षिण अफ्रीका के भ्रष्टाचार विरोधी कानून के तहत पांच आरोप लगाए गए हैं। इस कानून के तहत कुछ स्थितियों में 18 वर्ष की सजा का प्रावधान है, लेकिन इसी मामले में पहले गिरफ्तार किए गए अन्य दो क्रिकेटरों को निलंबित जेल की सजा सुनाई जा चुकी है।
20 वर्ष पहले द. अफ्रीका के लिए टेस्ट खेले 44 वर्षीय सोलकिले पर इस मामले में 2016 में 12 साल का प्रतिबंध लगाया था। 2009 से 2014 तक 89 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 131 विकेट लेने वाले सोत्सोबे पर 2017 में आठ साल का प्रतिबंध लगाया गया था। इन दोनों के साथ इसी मैच फिक्सिंग के मामले में एक अन्य घरेलू क्रिकेटर एथी मभालाती को भी बीते माह गिरफ्तार किया गया था। इन क्रिकेटरों को रैम-स्लैम टी-20 टूर्नामेंट में पूर्व द. अफ्रीका बल्लेबाज गुलाम बोदी ने मैच फिक्सिंग का प्रलोभन दिया था। बोदी को इस मामले में पांच वर्ष की सजा हो चुकी है।