Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़राज्यस्वास्थ्य

कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की दो दिनी कांफ्रेंस का हुआ समापन

रायपुर: कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया छत्रीसगढ़ चैप्टर द्वारा 2 दिवसीय कांफ्रेंस 18 और 19 जनवरी को होटल बेबीलोन कैपिटल में आयोजित की गई। इसका समापन आज 20 जनवरी को हुआ।

कार्यक्रम में आज बिना वायर के पेसमेकर के ऊपर चर्चा, हृदय के वाल्व की नई जानकारी दिल्ली के डॉ समीर श्रीवास्तव ने दी। हैदराबाद से आये पद्मश्री डॉ सी वेंकट एस राम ने बीएलडी प्रेशर की नियमितकरण और उसकी उपयोग में दवायो पर चर्चा की । एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ एस एस मोहंती और सेक्रेटरी डॉ निखिल मोतिरामानी ने बताया की इसमें करीब 400 के ऊपर देश विदेश से डॉक्टर ने शिरकत की। प्रदेश से डॉ सतिश सूर्यवंशी, डॉ स्मित श्रीवास्तव डॉ दिलीप रतनानी डॉ एम पी सामल डॉ जावेद अली खान डॉ प्रणय जैन डॉ मनोज गुप्ता डॉ स्नेहिल गोस्वामी और आदि डॉक्टर्स शामिल हुए।इस प्रकार चर्चा और कार्यक्रम से जब कुछ नई नीति और हृदय रोग के आधुनिक उपचार से प्रदेश के लोगो को काफ़ी फायदा प्राप्त होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button