टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने शेफाली के लिए लिखा एक भावुक नोट

शेफाली जरीवाला के निधन ने उनके हर करीबी को तोड़कर रख दिया है। उनके माता-पिता से लेकर उनके दोस्तों तक हर किसी के लिए शेफाली का अचानक जाना खल गया। अब शेफाली की करीबी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने शेफाली के लिए एक भावुक नोट लिखा है। साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के माता-पिता के लिए भी दुख जताते हुए उनके लिए संवेदनाएं प्रकट की हैं।
आरती ने अपने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ कई पुरानी फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शेफाली ने एक लंबा नोट लिखा है। आरती ने अपने नोट में लिखा, ‘बस यकीन नहीं हो रहा है। जब तक मैंने तुम्हें कल नहीं देखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा था। हम एक हफ्ते पहले ही जिम में मिले थे, और तुमने कहा था, आरती तेरे लिए बहुत खुशी होती है। तू खुश है न? साथ में कार्डियो करेंगे। हमने एक हफ्ते पहले ही योजना बनाई थी। जब भी कोई मुझसे पूछता था, आज किस किस से भी बात करते हो, दोस्ती है? तो मैं हमेशा कहती थी शेफू। मैंने कभी अपने बुरे सपनों में भी नहीं सोचा था कि तुम चली जाओगी।’