
वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर बलौदाबाजार वनमण्डल द्वारा बारनवापारा अभ्यारण्य के प्रसिद्ध तुरतुरिया पर्यटन स्थल में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वनमण्डलाधिकारी श्री धम्मशील गणवीर के नेतृत्व एवं अभ्यारण्य अधीक्षक श्री कृषाणु चंद्राकार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
अभियान में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विद्यार्थी, तुरतुरिया पर्यटन प्रबंधन समिति के सदस्य तथा आसपास के ग्राम ठाकुरदिया, पैरागुड़ा, खुडमुड़ी, बफरा और बिंभौरी के ग्रामीण शामिल हुए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी ने परिसर में साफ-सफाई कर कचरा हटाया और इसे प्लास्टिक मुक्त धाम बनाने का संकल्प लिया
इस अवसर पर अधीक्षक चंद्राकार ने कहा कि साक्षरता का अर्थ केवल पढ़ना-लिखना नहीं, बल्कि पढ़ लिख कर समाज के आगे आने वाली पीढ़ी को प्रेरित और प्रोत्साहित करना है तथा समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी है। कार्यक्रम में ग्रामीणों को तुरतुरिया धाम की महत्ता और इसे सुरक्षित व स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया।