रायपुर। भारत देश की आज़ादी को सेलिब्रेट करने वाले राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की 78वीं सालगिरह पर डी.डी.नगर स्थित श्री 1008 वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में गर्मजोशी, उल्लास व गरिमापूर्ण तरीके से तिरंगा फहराया गया। मंदिर के समूचे प्रांगण को तिरंगी आभा व सजावट से खूबसूरती से सजाया गया। श्री वासुपूज्य सेवा समिति और आदिश्वर महिला मंडल के द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पार्षद मधु आशु चंद्रवंशी थीं। राष्ट्रगान की मधुर लहरियों के बाद सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर नरेश सिंघई, राजेश सिंघई, एम के जैन, शंशाक जैन, दीपक जैन, पवन सेठी, अंकुर जैन, आशीष जैन, अनुराग जैन, अशोक जैन, संजय जैन, प्रवीण संघी, वर्षा सिंघई, श्रृद्धा जैन, वंदना जैन, अनीता जैन, आभा जैन, ऋचा जैन, ज्योति जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply