
बिलासपुर। त्योहारों का मौसम के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पुरी-उधना-पुरी के मध्य 10 फेरों के लिये साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । 08471 पुरी-उधना पूजा स्पेशल पुरी से प्रत्येक सोमवार को दिनांक 22 सितम्बर से 24 नवम्बर, 2025 तक तथा 08472 उधना-पुरी पूजा स्पेशल उधना से प्रत्येक मंगलवार दिनांक 23 सितम्बर से 25 नवम्बर, 2025 तक चलेगी ।
इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है । 08471 पुरी-उधना पूजा स्पेशल पुरी से प्रत्येक सोमवार को 06.30 बजे रवाना होगी । खुर्दा रोड आगमन 07.11 बजे, प्रस्थान 07.16 बजे, भुवनेश्वर आगमन 07.35 बजे, प्रस्थान 07.40 बजे, ढेंकनाल आगमन 08.34 बजे, प्रस्थान 08.36 बजे, तालचर रोड आगमन 09.16 बजे, प्रस्थान 09.18 बजे, अंगुल आगमन 09.48 बजे, प्रस्थान 09.50 बजे, राईरखोल आगमन 10.43 बजे, प्रस्थान 10.45 बजे, सम्बलपुर सिटी आगमन 11.55 बजे, प्रस्थान 12.00 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 12.45 बजे, प्रस्थान 12.47 बजे तथा बिलासपुर आगमन 16.10 बजे, प्रस्थान 16.25 बजे, रायपुर आगमन 18.55 बजे, प्रस्थान 19.00 बजे, दुर्ग आगमन 20.15 बजे, प्रस्थान 20.20 बजे एवं गोंदिया आगमन 22.35 बजे, प्रस्थान 22.37 बजे, नागपुर आगमन 01.35 बजे, प्रस्थान 01.40 बजे, वर्धा आगमन 03.25 बजे, प्रस्थान 03.27 बजे, बड़नेरा आगमन 05.05 बजे, प्रस्थान 05.07 बजे, अकोला आगमन 06.13 बजे, प्रस्थान 06.15 बजे, शिगाँव आगमन 06.45 बजे, प्रस्थान 06.47 बजे, भूसावाल आगमन 08.40 बजे, प्रस्थान 08.45 बजे, जलगांव आगमन 09.15 बजे, प्रस्थान 09.17 बजे, अमलनेर आगमन 10.03 बजे, प्रस्थान 10.05 बजे, नंदुरबार आगमन 11.35 बजे, प्रस्थान 11.45 बजे, व्यारा आगमन 12.55 बजे, प्रस्थान 12.52 बजे, चलथान आगमन 13.30 बजे, प्रस्थान 13.32 बजे, तथा 14.00 बजे उधना पहुंचेगी । इसी प्रकार 08472 उधना-पुरी पूजा स्पेशल उधना से प्रत्येक मंगलवार को 17.00 बजे रवाना होगी तथा चलथान आगमन 17.15 बजे, प्रस्थान 17.17 बजे, व्यारा आगमन 17.50 बजे, प्रस्थान 17.52 बजे, नंदुरबार आगमन 19.00 बजे, प्रस्थान 13.10 बजे, अमलनेर आगमन 20.45 बजे, प्रस्थान 20.17 बजे, जलगांव आगमन 21.45 बजे, प्रस्थान 21.47 बजे, भुसावल आगमन 22.15 बजे, प्रस्थान 22.20 बजे, अकोला आगमन 00.50 बजे, प्रस्थान 00.52 बजे, वर्धा आगमन 03.55 बजे, प्रस्थान 03.57 बजे, नागपूर आगमन 05.30 बजे, प्रस्थान 05.35 बजे, गोंदिया आगमन दूसरे दिन 08.45 बजे, प्रस्थान 08.47 बजे, दुर्ग आगमन 09.50 बजे, प्रस्थान 09.55 बजे, रायपुर आगमन 11.15 बजे, प्रस्थान 11.20 बजे एवं बिलासपुर आगमन 13.50 बजे, प्रस्थान 13.55 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 17.00 बजे, प्रस्थान 17.02 बजे, सम्बलपुर आगमन 17.40 बजे, प्रस्थान 17.42 बजे, अंगुल आगमन 19.34 बजे, प्रस्थान 19.36 बजे, ढेंकनाल आगमन 20.31 बजे, प्रस्थान 20.33 बजे, भुवनेश्वर आगमन 21.30 बजे, प्रस्थान 21.35 बजे, खुर्दा रोड आगमन 21.55 बजे, प्रस्थान 22.00 बजे, तथा 22.45 बजे पुरी पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 07 स्लीपर, 04 एसी-III, 02 एसी -II सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।