रायपुर। ग्रीष्मकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पुरी-उधना-पुरी के मध्य 17 फेरों के लिये ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है ।
08471 पुरी-उधना समर स्पेशल पुरी से दिनांक 25 अप्रैल से 27 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को तथा 08472 उधना-पुरी समर स्पेशल उधना से दिनांक 26 अप्रैल से 28 जून 2024 तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी । इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है | 08471 पुरी-उधना समर स्पेशल पुरी से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 06.30 बजे रवाना होगी तथा बिलासपुर आगमन 16.10 बजे, प्रस्थान 16.25 बजे, रायपुर आगमन 18.55 बजे, प्रस्थान 19.00 बजे, दुर्ग आगमन 20.15 बजे, प्रस्थान 20.20 बजे एवं गोंदिया आगमन 22.35 बजे, प्रस्थान 22.37 बजे तथा दूसरे दिन 14.00 बजे उधना पहुंचेगी | इसी प्रकार 08472 उधना-पुरी समर स्पेशल उधना से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 17.00 बजे रवाना होगी तथा गोंदिया आगमन दूसरे दिन 08.45 बजे, प्रस्थान 08.47 बजे, दुर्ग आगमन 09.50 बजे, प्रस्थान 09.55 बजे, रायपुर आगमन 11.15 बजे, प्रस्थान 11.20 बजे एवं बिलासपुर आगमन 13.50 बजे, प्रस्थान 13.55 बजे तथा 22.45 बजे पुरी पहुंचेगी | इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 17 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
Leave a Reply