दिल्लीराज्य

ट्रैफिक एडवाइजरी : जानें कल कैसे जाएंगे नया रायपुर

पी-02 पासधारक अधिकारी व व्हीआईपी के लिए पी-02 पार्किंग में पहॅुच हेतु मार्ग
01. देवेन्द्र नगर व शहर की ओर से जाने वालों के लिए मार्ग –
सेरीखेड़ी ब्रिज से नवा रायपुर विमानतल तिराहा- स्टेडियम टर्निंग से खूबचंद बघेल चौक -सीबीडी रेलवे स्टेशन चौक-राज्योत्सव तिराहा-मुक्तांगन तिराहा से दाहिने टर्न कर-परषट्टी चौक से दाहिने टर्न कर निमोरा प्रशासनिक एकादमी के सामने नहर पुलिया पार कर बाएं मुड़कर राज्योत्सव मेला का कनवेंशन सेंटर (पानी टंकी) के सामने पार्किंग पी-02 में वाहन पार्क करेंगे।
*02. पचपेड़ीनाका एवं एक्सप्रेस वे की ओर से जाने वालों के लिए मार्ग-*
पचपेड़ीनाका चौक एवं एक्सप्रेस वे की ओर से बोरियाकला चौक -माना टर्निंग से एन.एच.-30 होकर भठगांव ओवर ब्रिज-निमोरा ओवर ब्रिज -परषट्टी ओवरब्रिज के बांये तरफ सर्विस रोड से ओवरब्रिज के नीचे से बाएं मुड़कर ग्राम परषट्ठी मोड़ से बांये मुड़कर निमोरा प्रशासनिक एकादमी के सामने से दाहिने मुड़कर नहर पुलिया पार कर बाएं मुड़कर राज्योत्सव मेला का कनवेंशन सेंटर (पानी टंकी) के सामने पार्किंग पी-02 में वाहन पार्क करेंगे।
*पी-03 पासधारक अधिकारी व व्हीआईपी के लिए पी-03 पार्किंग में पहॅुच हेतु मार्ग -*
सेरीखेड़ी ब्रिज से नवा रायपुर विमानतल तिराहा- स्टेडियम टर्निंग से छोटा गोल चौक -कयाबांधा तिराहा-सीबीडी रेलवे स्टेशन चौक से राज्योत्सव टर्निंग -रेलवे अंडरब्रिज पार कर बाएं मुड़कर राज्योत्सव स्थल गेट 03 से पार कर पार्किंग पी-03 में वाहन पार्क करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button