
सक्ति जिले के डभरा थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर… कासा गांव में रेत-मुरूम से भरी ट्रैक्टर के पलटने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा दोपहर करीब 3 बजे का बताया जा रहा है. मृतक युवक की पहचान अंकित सारथी, पिता शिव प्रसाद सारथी, उम्र 22 वर्ष, निवासी कासा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक अपने साथियों के साथ गौशाला के पीछे नाला क्षेत्र से रेत-मुरूम निकालकर ट्रैक्टर में भर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबने से अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।


