लोकसभा चुनाव में अपने गृह क्षेत्र दुर्ग को छोड़कर बिलासपुर में दांव आजमा रहे कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू की सवा लाख से भी ज्यादा वोट से निर्णायक बढ़त ले चुके हैं.
भाजपा के तोखन साहू को अब तक 5,55,961 वोट मिल चुके हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 4,27,225 मत मिले हैं. इस तरह से तोखन साहू 1,28,736 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. अभी कई राउंड की काउंटिग जारी है, इस लिहाज से जीत के अंतर में और इजाफा होने की पूरी संभावना है.