
बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नियमित रूप से यातायात व्यवस्था दुरुस्त किए जाने हेतु पूरे टीम सहित 24/7 कार्यशील हैं बरसात के समय को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा गठित क्यू आर टी (क्वीक रिस्पॉन्स टीम) को और भी सशक्त बनाने हेतु निरंतर उन्हें सक्रिय बनाये रखा गया है।
आज दोपहर पश्चात लगभग 2:30 बजे इंदिरा पुल के ठीक बीचो-बीच आम जन हेतु अत्यावश्यक वस्तुओं/ सामग्री भोजन बनाने वाली गैस (एल पी जी) परिवहन करने वाले एक बड़ी ट्रक ब्रेकडाउन होकर रुक गई थी जिसे क्यू आर टी टीम को सूचना प्राप्त होने पर अधिकारियों सहित तत्काल ही उक्त स्थल पर पहुंचकर तात्कालिक रूप से बल के माध्यम धक्का देकर साइड किया गया एवं कंट्रोल रूम को कर कार लिफ्टर एवं हाइड्रा भेजने हेतु सूचित किया गया। इस दौरान मैकेनिक को भी तत्काल बुलवाई गयी। तथा शीघ्र सुधार कार्य पूर्ण कर जगह को वाहन को वहाँ से रवाना किया गया।
इंदिरा सेतु के बीचो-बीच उक्त आम नागरिकों के लिए अत्यावश्यक वस्तु का परिवहन करने वाले ट्रक का ब्रेकडाउन होने के कारण दोनों तरफ से आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए “क्विक रिस्पांस टीम” के द्वारा पूरे मार्ग में व्यवस्था बनाए जाने हेतु तत्काल पूरे सेतु तक पेट्रोलिंग और पॉइंट ड्यूटी के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मुस्तैदी और सक्रियता से व्यवस्था बनाई गई और गाड़ियों को तरतीब के साथ निकालने हेतु पूरे मार्ग को व्यवस्थित किया गया।
इस दौरान सरकंडा क्षेत्र से आने वाले यात्रियों को रामसेतु पुल की तरफ से तथा रायपुर साइड से आने वाले वाहनों को महाराणा प्रताप चौक, नेहरू चौक आदि से डायवर्ट करते हुए इंदिरा सेतु को एकांगी मार्ग के रूप में बनाकर सुव्यस्थित तरीके से वाहनों को पार कराई गई। वाहन के ब्रेक डाउन की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल क्यू आर टीम पहुचकर यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया।
यातायात पुलिस बिलासपुर का आम नागरिको से अपील है कि बरसात के दौरान कई बार अत्यधिक वर्षा के पश्चात लोगों के ऑफिस जाने या अपने-अपने घर के लिए लौटते समय, साथ ही इसी दौरान लोग मौसम छटने पर एकाएक अपने आवश्यक कार्यों हेतु मार्केट के लिए निकलते हैं इस दौरान शहर में वाहनों की संख्या एकाएक बढ़ जाती है और इस दौरान शहर के मुख्यतः इंदिरा सेतु, रामसेतु, उसलापुर ब्रिज एवं महाराणा तिफरा सेतु में अत्यधिक दबाव की स्थिति बनती है।
अतः वाहन चलाते समय संयम बरते और कभी भी किसी पुल के ऊपर गाड़ियों के ब्रेकडाउन होने की स्थिति में यातायात अधिकारी कर्मचारी के निर्देशों का समुचित पालन करते हुए ही वाहनों का संचालन करें ताकि यातायात दबाव को शीघ्र काम किया जा सके।
विदित हो कि शहर के सभी ब्रिज/पुल यातायात इंजीनियरिंग की दृष्टि “बॉटल नेक” की तरह संरचना बनाते है जिससे होकर ही पूरे शहर से आउटर एरिया जाने वाले यात्रीगण और आउटर एरिया से शहर के मध्य की ओर आने वाले यात्रीगण आते है जिससे इन जगहों पर आवागमन दबाव की स्थिति बनती है ऐसे जगहों पर अचानक गाड़ियों के ब्रेकडाउन या खराब होने या पेट्रोल डीजल खत्म होने पर सेकंड में यातायात व्यवधान की स्थिति बनती है अतः सभी यात्रीगण उक्त बातों को कृपया गंभीरता से ध्यान रखें।