मुंबई में रोड शो के लिए कड़ी सुरक्षा, महाराष्ट्र दौरे पर PM
मुंबई में रोड शो के लिए कड़ी सुरक्षा, महाराष्ट्र दौरे पर PM
चार चरणों का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब अंतिम तीन चरणों के चुनाव प्रचार की सरगर्मियां बढ़ रही हैं। भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम दल प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। बीजेपी की तरफ से सबसे बड़े चेहरे और प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र दौरे पर पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी डिंडोरी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। रैली दोपहर लगभग 3.15 बजे आयोजित की जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री कल्याण में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, इसका समय शाम करीब 5.15 बजे प्रस्तावित है। कल्याण की जनसभा के बाद पीएम मोदी मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए रोड शो करेंगे। रोड शो का समय शाम लगभग 6.45 बजे तय किया गया है।
बंगाल और ओडिशा में शाह ने संभाली कमान
पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे। शाह पश्चिम बंगाल के हुगली में पूर्वाह्न 11 बजे चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। सीरमपुर लोकसभा सीट पर ताल ठोक रहे प्रत्याशी के लिए हुगली के मोसात बाजार में रैली प्रस्तावित है। इसके बाद शाह ओडिशा रवाना हो जाएंगे। ओडिशा में शाह एक चुनावी जनसभा और रोड शो करेंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक अस्का लोकसभा क्षेत्र में दोपहर करीब दो बजे चुनावी सभा होगी। गंजाम जिले के सुरादा डैम साइड में इस रैली का आयोजन किया जाना है। इसके बाद शाह कटक में एक रोड शो करेंगे। कटक लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए शाह करीब 5.30 बजे से रोड शो करेंगे।