
रायपुर. छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक दल और सांसदों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ सरगुजा जिले के मैनपाट स्थित तिब्बती मॉनिस्ट्री हॉल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. वे आज सात जुलाई को विशेष विमान से दोपहर साढ़े बारह बजे दरिमा हवाई पट्टी पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से मैनपाट जाएंगे. पहले दिवस के प्रशिक्षण में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद तावड़े और बी सतीश प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे. भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित सभी कैबिनेट और राज्यमंत्री, विधायक, सांसदों के शामिल होने को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.