बिलासपुर। मुखबीर से सूचना मिला कि मैट्रिक चैक सिरगिटटी के पास 15 से 20 लडके जन्मदिन की पार्टी मना रहे तथा हाथ मे चाकू तलवार लहराते हुये आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहे है जिससे आसपास के लोगो मे भय व्याप्त है कि सूचना पर तत्काल थाना सिरगिटटी पुलिस द्वारा मौके पर पहुचक रेड कार्यवाही किया जहा पुलिस को देखकर कुछलोग भागने लगे एवं मौके से 04 व्यक्तियो को सावधानी पूर्वक पकडा गया तथा चारो व्यक्तियो से धारदार चाकू जप्त कर मौके से 14 नग मोटर सायकल जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
नाम आरोपी –
01.रोशन मंडावी पिता अनिल मंडावी उम्र 21 साल निवासी साई मंदिर के पास सिरगिटटी
02.राज मिश्रा उर्फ बिटटू पिता दिलीप मिश्रा उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोरमी ग्रीन कालोनी वार्ड नंबर 01 सिरगिटटी
03.सूजल खैरवार पिता राजकुमार खैरवार उम्र 20 साल निवासी नयापारा संतोषी मंदिर वार्ड नंबर 12 सिरगिटटी
04.ओम दिवाकार पिता कन्हैया दिवाकर उम्र 19 साल निवासी कोरमी रोड सिरगिटटी