विविध
कपड़ों पर फिट हो जाता है ये छोटू AC, मिलेगी पहाड़ों जैसी ठंडी हवा
कपड़ों पर फिट हो जाता है ये छोटू AC, मिलेगी पहाड़ों जैसी ठंडी हवा

भारत में कई इलाकों में तपती हुई गर्मी पड़ रही है. घर पर रहा जाए तो थोड़ी राहत रहती है, लेकिन बाहर निकलने पर हालत खराब हो जाती है. मौसम जैसा भी हो, कोई भी शख्स हर समय तो घर पर नहीं रह सकता है. घर पर रहने से कूलर, एसी की ठंडी हवा से राहत रहती है, लेकिन घर के बाहर धूप ही झेलनी पड़ती है. लेकिन अब बाज़ार में ऐसी खास चीज़ आ गई है, जिससे कि आपको घर से बाहर रहने पर भी गर्मी नहीं लगेगी. दरअसल सोनी के पास एक नया गैजेट है जो आपको बाहर गर्मी में भी ठंडा रहने में मदद कर सकता है.
कंपनी का नया रिऑन पॉकेट 5 एक पोर्टेबल AC है जो आपकी शर्ट पर फिट बैठता है और गर्मी से राहत दिलाने में आपकी मदद करता है. सोनी ने पहले भी इसी तरह के डिवाइस लॉन्च किए हैं लेकिन उसका दावा है कि रियॉन पॉकेट 5 अपने पिछले वर्जन की तुलना में ज़्यादा पावरफुल है.