बॉक्स ऑफिस में सिकंदर ने तीसरे दिन की इतनी हुई कमाई

सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से सलमान खान के फैंस को जितनी उम्मीदें थी, लेकिन उस हिसाब से ये फिल्म दर्शकों के दिल तक नहीं पहुंच पाई है. इसका सबूत ये है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिर पर अपना जादू नहीं दिखा पा रही है. जहां फिल्म की शुरुआत धीमी हुई थी, तो वहीं दूसरे दिन ईद के मौके पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई. लेकिन अब तीसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है.
सिकंदर ने तीसरे दिन की इतनी कमाई
जहां, सलमान खान की फिल्मों को 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में 2 दिन ही काफी होते थे. तो वहीं सिकंदर को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं और ये अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन इसमें 11.54% की बढ़ोतरी हुई और ये 29 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही. लेकिन तीसरे दिन ‘सिकंदर’ की कमाई में गिरावट देखी गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे दिन ‘सिकंदर’ ने 19.5 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 74.5 करोड़ रुपये हो गया है.