विविध
ये है ऐसा समुद्री जीव, जो अपने शिकार से चुरा लेता है ये चीज
ये है ऐसा समुद्री जीव, जो अपने शिकार से चुरा लेता है ये चीज

ये है ब्लू ड्रैगन. आमतौर पर हिंद महासागर, अटलांटिक और प्रशांत महासागर में मिलता है. यह अपने से छोटे लेकिन सिर्फ जहरीले जीवों को खाता है. जैसे पॉर्चुगीस मेनोवार. इसकी लंबाई ज्यादा से ज्यादा 1.2 इंच होती है. यह एक प्रकार का समुद्री स्लग (Sea Slug) है.
इसे सी स्वैलो (Sea Swallow) या ब्लू एंजल (Blue Angel) भी कहते हैं. इसके पास विंग्स के तीन सेट होते हैं. जिन्हें सेराटा (Cerata) कहते हैं. इसलिए यह देखने में पोकेमॉन जैसा दिखता है. ब्लू ड्रैगन आमतौर पर समुद्री सतह पर रहता है. अपने चारों तरफ हवा का बुलबुला बनाकर रखता है. ताकि लहरों की मार से बच सके.