इस भारतीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास
भारतीय ओपनर शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर फैंस को जानकारी दी। इसमें उन्होंने बताया कि वे अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। वीडियो में धवन ने बचपन के कोच को भी याद किया, साथ ही उन्होंने बीसीसीआई और अपने फैंस को धन्यवाद दिया।
वीडियो में क्या कहा
एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में शिखर धवन ने कहा कि “मैं घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं।” उन्होंने आगे कहा, “जब मैं अपनी क्रिकेट जर्नी को अलविदा कह रहा हूं, तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं, बीसीसीआई और डीडीसीए का जिन्होंने मुझे मौका दिया और मेरे सारे फैंस का जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया।”
बचपन के कोच को किया याद
शिखर धवन ने कहा कि “मेरी हमेशा से एक की मंजिल थी, इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी, जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी, मदन शर्मा जी, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी, फिर मेरी टीम जिसके साथ साथ में सालो खेला।”