टी20 विश्व कप का चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा का मुरीद हुआ यह पूर्व पाकिस्तानी कप्तान
टी20 विश्व कप का चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा का मुरीद हुआ यह पूर्व पाकिस्तानी कप्तान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप का चैंपियन बनने के तुरंत बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने का फैसला किया था। रोहित के नेतृत्व में ही भारत ने आईसीसी खिताब का 11 साल का सूखा समाप्त किया था। टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम अजेय रही और खुद रोहित का प्रदर्शन दमदार रहा और वह टी20 विश्व कप 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी ने भी रोहित की सराहना की है।
भारत ने वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से शिकस्त दी। भारत 2007 के बाद दूसरी बार टी20 विश्व चैंपियन बना है, जबकि पाकिस्तान का अभियान शुरुआती चरण में ही भारत और अमेरिका से हार के साथ खत्म हो गया था।पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप में टीम की खिताबी जीत के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा की भाव भंगिमा (बॉडी लैंग्वेज) की प्रशंसा की।