
मुंबई. इस दशहरे आपके टीवी स्क्रीन पर होगा डर और ठहाकों का जबरदस्त टकराव! 101% शुद्ध बॉलीवुड चैनल जी बॉलीवुड ला रहा है हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’, जिसका वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा गुरुवार, 2 अक्टूबर, रात 8 बजे**।
फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट (सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट) और **संजय दत्त (थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स) ने किया है, जबकि लेखन व निर्देशन सिद्धांत सचदेव का है। कहानी एकदम मसालेदार है – डर, कॉमेडी, सस्पेंस और तगड़ी स्टारकास्ट का फुल डोज़।
संजय दत्त नजर आएंगे एक अनोखे घोस्टबस्टर बाबा के रोल में, जिनके खुद के भी कुछ राज़ छिपे हैं। मौनी रॉय निभा रही हैं एक खूबसूरत लेकिन खतरनाक आत्मा ‘मोहब्बत’ का किरदार, जो मोहक भी है और मोहलत भी नहीं देती।
सनी सिंह और पलक तिवारी कॉलेज स्टूडेंट्स के रूप में इस भूतिया झमेले में फँस जाते हैं, और फिर शुरू होता है हँसी, डर और ड्रामा से भरपूर सफर। फिल्म में आसिफ खान और निक (BeYouNick) भी अपने कॉमिक अंदाज़ में नजर आएंगे।
द भूतनी’ एक हॉरर-कॉमेडी है जो पारिवारिक मनोरंजन के साथ डर और हँसी दोनों का संतुलित तड़का देती है। दशहरे के मौके पर इस धमाकेदार फिल्म को देखना न भूलें – **2 अक्टूबर, रात 8 बजे सिर्फ जी बॉलीवुड पर।